BEST HINDI LOVE SHAYARI QUOTES
Best love Shayari quotes on the internet. The best lines to send to your loved ones, to fall in love with. We have all kinds of love Shayari quotes, sad quotes, cute love Shayari, heart touching quotes.for-love-shayari-in-hindi |
तुम मेरे लायक नहीँ कहकर जुदा हो जाते हैं ।
ये वो ज़िंदगी नहीँ थी ,
जो हमने अब तक जी थी ।
कुछ बदला था मुझमें,
जब तूने दिल की दहलीज़ पर दस्तक दी थी ।।
यूँ ही नहीँ बार बार,ज़िक्र किया करते हैं ।
बहुत खूबसूरत है वो शख्स,जिसे चुप कर देखा करते हैं।
चेहरे पर मुस्कान लिए,निहत्थी ही वो मेरा कत्ल करने आयी थी ,
घायल हुए तो नज़र आया ,उसने आँखों में काजल लगाई थी ।
इनकार नहीँ कर पाए हम,
वो सौदा ऐसा कर गया ।
कुछ पल साथ रहा,
और दिल में घर कर गया ।।
Hindi love Shayari quotes
for-love-shayari-in-hindi |
तेरी आँखें तो बहुतों ने देखी है ,
पर इनमें खुदको सिर्फ मैंने देखा है ।
फस गए गर तूफान में,
तो मुमकिन है कि किनारा मिल जाये ।
पर फस गए गर मोहब्बत में,
तो नामुमकिन है कि सहारा मिल जाये।
उसे पता भी कैसे चलता कि वो मुझसे कितना दूर जा चुका है,
जब उसे एहसास ही नहीँ कि वो मेरे कितने करीब था ।
ना जाने वो मुझसे कितनी मोहब्बत करती है,
रूठकर ,शिकायत भी मेरी ,मुझसे ही करती है ।
बेकरारी का समुंदर होता है,
उसपे सुकून की बर्फ जमी होती है ।
जब वो दिल की बात कहने वाला हो,
और वो बात तुम्हें पहले ही पता होती है ।।
Hindi Sad love quotes
for-love-shayari-in-hindi |
कभी कभी इश्क़ पे भी अफसोस होता है।
जब मैं नाराज़ और वो खामोश होता है।।
ना जाने क्यूँ वो ऐसा,
हर बार किया करते है ।
जब भी मेरे सामने आते है,
शर्मा कर नज़रे झुका लिया करते है ।
phone उसकी तस्वीर देख कर शर्मा जाते हो,
मतलब मोहब्बत नई नई है ।
खता उनकी थी,फिर सज़ा हमें क्यूँ मिली है,
इज़हार तो उसने किया था,फिर पलकें हमारी क्यूँ गीली हैं ।
तू भी जान चुका है इसे,
अब ये मेरे दिल का राज़ नहीँ ।
होठों से छुआ तूने तो यक़ीन आया ,
की हक़ीक़त है ये,कोई ख्वाब नहीँ ।।
cute hindi love shayari
hindi-love-quotes |
जो तुम्हारे दिए हुए chocolate के wrapper भी
सम्हाल के रखता हो ,वो तुम्हारा दिल कैसे तोड़ देगा ।
तेरे सिवा किसी और को चाहें,
इतनी छूट नहीँ दी है हमने खुद को ।
फुरसत निकाल कर गुस्से से अपने ,
हमसे थोड़ी बात कर लेना ।
इससे पहले की बहुत दूर चले जाएं ,
पहले जैसी मुलाकात कर लेना ।
two line sad love shayari
sad-hindi-love-quotes |
नाराज़गी में कुछ ऐसा मत कह जाना,
की मुश्किल हो जाये उनके लिए सह पाना ।
जिसे हर वक़्त देखना चाहते हैं,
वो हमें देखते एक नज़र तक नहीँ ।
हम इतने बेसबर हो रहे हैं जिसके लिए ,
और उस बेखबर को खबर तक नहीँ ।
तरीका तो सिख लिया होता झूट बोलने से पहले,
इनकार भी किया तो आँखों मे आँसू लेकर।
भीड़ में खोए हुए को तो ढूंढ सकते हो ,
मगर जो तन्हाई में छोड़कर जाए ,वो वापिस नहीँ मिलते ।
deep-love-quote- in-hindi |
अल्फ़ाज़ अक्सर गुमराह कर देते हैं ,
सच जानना है तो आँसूओं से पूछो ।
ऐसा लगा जैसे कोई तीर,
मेरे दिल के आर पार हो गया ।
होश आया तो पता चला ,मकई उसकी
आँखों के काजल का शिकार हो गया ।।
ये आशिक़ भी बड़े मासूम होते हैं,इस बात पे
लड़ लेते हैं कि पहले sorry कौन बोलेगा ।
अपने आँसुओं से मुझे इतना भी ज़ख्मी ना कर देना
की मुस्कुराना मुझे बोझ लगने लगे ।
हमसे ऐसी उम्मीद लगा ली उन्होंने,
की हम खरे नहीँ उतर पाये ।
वो चाहते थे कि वो बेवजह रूठें,
और हम बेवज उन्हें बार बार मनाएं ।
उसे सोचकर दुखी हैं, जो पास नहीँ । और जो पास है उसका, ज़रा भी एहसास नहीँ ।।
follow us