top-30 Best motivational Shayari quotes
We all face situations when we feel want to just quit. In that situation, we need some really powerful motivation to get back to track. So here are some best motivational Shayari and quotes, inspirational quotes, shayaris to motivate you, inspire you, and keep you going on and on.
Best Hindi Motivational Shayari quotes
 |
best-motivational-shayari-image
|
तेरी मंज़िल तुझे पुकार रही है,
तू हर वक़्त उसकी नज़र में है ।
ये जो मुश्किलों का पहाड़ है ,
तेरी मंजिल उसी के शिखर पे है।
⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣
ज़िंदगी बोझ लगने लगे तो समझ लेना,
तुम्हे थोड़ा और ज़ोर लगाने की जरूरत है।
⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣
सब्र रख और हिम्मत कर ।
बहुत सुकून मिलेगा तूफानों से निकलकर।
⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣
motivational quotes Hindi
ज़रा सब्र रख,कोई न कोई हल निकलेगा ।
ज़रा दम लगा ,फौलाद का भी बल निकलेगा ।
कोई समस्या आयी है, तो जरूर उसका हल निकलेगा,
हौसला बनाये रखना ,आज नहीँ तो कल निकलेगा ।।
⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣
मुश्किलों में आँसू बहाना तो हर किसी को आता है,
कुछ अलग करना है तो उससे लड़ना सीखो ।।
⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣
ज़िंदगी किसी सड़क के समान होती है ।
आप कितना भी तेज चलें ,
लेकिन कोई न कोई हमेशा आपसे आगे रहेगा ।
तो बेहतर है कि आप एक उचित गति से चलते रहें ।
⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣
motivational quotes on life in Hindi
 |
motivational-quotes-about-life |
हालात को बोझ समझने वालों
अगर बीज मिट्टी को बोझ समझने लगे,
तो कभी पेड़ नहीँ बन पाएगा ।
⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣
जो निकलते हैं कुछ हासिल करने को,
वो बिखरते नहीँ मुश्किलों में टूटकर ।
खाली हाथ तो वो रह जाते हैं ,
जो बैठे रहते हैं, हालातों से रूठकर ।
⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣
किस्मत के भरोसे मत बैठे रहना ,
हो सकता है किस्मत तुम्हारे भरोसे बैठी हो ।
⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣
ज़िन्दगी बारिश की तरह होती है,
सबपर एक समान बरसती है ।
फर्क बस इतना है की,
कुछ लोग निकल पड़ते है इसका सामना करने,
और कुछ लोग घर बैठे इसे कोसते रहते हैं ।
⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣
जब अपनी मेहनत से ,पसीना बहाकर
कुछ हासिल कर लोगे ना ,
तो वो पसीना भी बहुत सुकून देगा ।
⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣
तू मेहनत तो कर अपने हिस्से की,
हाथों की लकीरों में क्या रखा है ।
मेहनत कभी बेकार नहीँ जाती ,
किस्मत की किताब में भी यही लिखा है ।।
⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣
life-quotes-in-hindi
हालात कभी आसान नहीँ बनेंगे ,
तुम्हे ही कठोर बनना पड़ेगा ।।
⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣
जिगर होना चाहिए दुनिया झुकाने का,
फिर झुकता सारा जहान है ।
गर हौसलों में ही दम नहीँ तो फिर,
हाथ में तलवार भी चुड़ियों समान है ।।
⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣
उजाले में तो काँच के टुकड़े भी चमकते हैं ।
हीरे की पहचान तो अंधेरा कराता है ।।
⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣
motivational quotes for success
 |
motivational-quotes-in-hindi |
पहचान से मिला काम थोड़े समय के लिए रहता है,
लेकिन काम से मिली पहचान हमेशा के लिए रहती है ।
⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣
इस अंधेरी दुनिया में ,
ख्वाब रोशनी का काम करते हैं ।
आप उतनी ही दूर जाने की सोच सकते हैं,
जहाँ तक आप देख सकते हैं।
⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣
'बहाने' और 'कामयाबी' कभी साथ नहीँ आते।
⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣
जितना बड़ा सपना होगा ,
उतनी बड़ी मुश्किलें होंगी ।
जितनी बड़ी मुश्किलें होंगी ,
उतना बड़ा हौसला चाहिए होगा।
⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣
ख्वाब वो नहीँ जो आप सोते हुए देखते हैं,
ख्वाब वो हैं जो आपको सोने नहीँ देते ।
⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣
कुछ ज्यादा नहीँ चाहिए,
कामयाब बनने के लिए ।
बस एक कभी ना टूटने वाला,
हौसला चाहिए ।।
⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣
जब थक जाओ ना चलते चलते,
तो याद करना कि आपने चलना शुरू क्यूँ किया था ।
⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣
अपने इरादों में इतना दम रखना की ,
नाकामयाबी तुम्हें देखकर लौट जाए ।
और इतना काबू रखना अपने आँसूओं पर,
की गम तुम्हें देखकर खौफ खाये ।।
⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣⍣
Keep visiting our site for more Best motivational Shayari quotes. Also follow us on Instagram for memes and other interesting content.
follow us