20-best chai quotes and Shayari
‘CHAI’ a beverage
believed to be originated in China and popularised in India by Britishers. It's
not only a beverage but it has become a part of our daily life. People are emotionally
attached to ‘CHAI’.Here are some best chai Shayari and quotes. Perfect for
social media sharing and status.share with your friends if you are a chai lover
and if you are not then you must become one, haha! Just joking.
chai quotes and shayari
तुम डूब कर तो देखो इसमे,
ये भी एक दरिया है ।
ये सिर्फ चाय नहीँ है दोस्त,
बहुतों के जीने का ज़रिया है ।।
![]() |
chai-quotes-and-Shayari |
इस ज़ालिम सी दुनिया में,
हर शख्स थका हारा है ।
इस थकी हुई ज़िन्दगी को,
बस एक चाय का सहारा है ।।
![]() |
chai-quotes-and-Shayari |
जहाँ तेरा जिक्र न हो,
क्या मज़ा उस महफ़िल में जाने में ।
शराब में कहा वो बात है,
जो मज़ा है चाय पीने और पिलाने में ।।
![]() |
chai-quotes-and-Shayari |
लोगों को एक दूसरे के करीब लाती है,
थकी हुई पल्कों को नींद से जगाती है ।
ये चाय है जनाब जो,
लबों को छूकर दिल मे उतर जाती है ।।
![]() |
chai-quotes-and-Shayari |
एक तलब उठती है दिल में,
जब भी सुनते है तेरा नाम..
हिस्सा बन गया है तू मेरी ज़िन्दगी का,
तू चाहिए मुझे हर सुबह शाम.
![]() |
chai-quotes-and-Shayarichai lovers Shayari |
'अच्छी चाय बनानी आती हो '
तभी मुझसे शादी करने की सोचना ।
![]() |
chai-quotes-and-Shayari |
पहले वो चाय नहीँ पीती थी,
फिर उसे मुझसे मोहब्बत हो गयी,
अब वो भी 'चाय की नसेड़ी' है ।
![]() |
chai-quotes-and-Shayari |
खत्म न होगा ये सिलसिला कभी,
यहाँ हर रोज़ खुशियाँ मनायी जाएँगी ।
मिलते रहेंगे दोस्त टपरी पर,
चाय के साथ यादें भी बनायी जाएँगी ।।
![]() |
chai-quotes-and-Shayari |
शराब तो यूँ ही बदनाम है,
नसेड़ी तो चाय के भी कम नहीँ ।
![]() |
chai-quotes-and-Shayari |
बड़ी दिक्कत है ज़िन्दगी में,
कुछ देर के लिए सही,इनसे भूल जाते हैं ।
थोड़ा फुरसत निकाल कर ज़िन्दगी से,
चल गरमा गरम चाय पीकर आते हैं ।।
![]() |
chai-quotes-and-Shayari |
हर शख्स दीवाना है इसका,
हर किसी को पसंद आती है ।
चाय एकलौता नशा है,
जो मेरी माँ भी खुशी खुशी पिलाती है ।।
![]() |
chai-quotes-and-Shayari |
खुशियाँ बहुत है ज़िन्दगी में अपनी,
थोड़ी मेहनत और थोड़ी उधारी है ।
कल तुझे मैंने पिलाई थी,
आज चाय पिलाने की तेरी बारी है ।।
![]() |
chai-quotes-and-Shayari |
थकने लगी है आँखें,
टूटने लगे है इरादे ।
और नहीँ रहा जाता हमसे,
कोई तो हमें चाय पीला दे ।।
![]() |
chai-quotes-and-Shayari |
लूट जाता है बाज़ार सारा,
और लोग खड़े देखते रह जाते हैं ।
लगता है नींद में है देश हमारा,
चलो इन्हें एक कड़क चाय पिलाते हैं ।।
![]() |
chai-quotes-and-Shayari |
मेरी ज़िंदगी मे दो चीजें जरूरी है:-
दोस्तों की राय और एक अच्छी चाय ।
![]() |
chai-quotes-and-Shayari |
चाय की तरह हैं हम भी,
साँवले रंग और गर्म मिज़ाज़ के ।
![]() |
chai-quotes-and-Shayari |
उसने कहा शराब छोड़ दो,
हमने शराब छोड़ दिया ।
उसने कहा 'चाय' छोड़ दो,
हमने उसे छोड़ दिया ।।
![]() |
chai-quotes-and-Shayari |
चाय की टपरी पर सिर्फ चाय नहीँ,
अनगिनत यादें भी बनती है ।।
![]() |
chai-quotes-and-Shayari |
और क्या चाहिए ज़िंदगी में,
जब इतनी सारी खुशियाँ हो ।
दोस्तों का साथ हो और,
गरम चाय की चुस्कियाँ हो ।।
![]() |
chai-quotes-and-Shayari |
हमने पूछा उनसे कि ऐसी कोई चीज़ बताओ
जिसके बिना मैं रह नहीं सकता..
वो चाय बनाकर ले आई और जवाब दिया,
चाय और इसे बनाने वाली…
![]() |
chai-quotes-and-Shayari |
मुद्दा एक होता है,और उसपे लाखोँ राय होती हैं ।
जिसे सब बेझिझक अपना लें,वो गर्मा गरम चाय होती है।
┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄
याद रहे उम्र भर,कुछ पल ऐसे भी जिया करो,
ढलती शाम में यारों संग,टपरी पर चाय पिया करो ।।
┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄┄
Want more interesting chai Shayari and quotes then follow us on Instagram.
follow us