Best attitude shayari
here are some best unique attitude Shayari in Hindi, perfectly written, to express your feeling. In this era of social media, quotes are much-needed elements to reflect our mood and emotion. A quote that can impress people is what everyone needs. In the huge universe of attractive quotes, attitude Shayari quotes have a separate fan base. A perfectly styled quotes image makes your profile really impressive and can reflect your mood. so below are some best attitude Shayari quotes.
Attitude Shayari in hindi
![]() |
attitude-shayari |
--अपने इरादे बदल लिए उन्होंने,
जो हमे बदलने की ख्वाहिश रखते थे।
-- कोई क्या हमारी हस्ती मिटाएगा,
हम लोगों के दिलोँ में बसते हैं ।
Best Hindi attitude Shayari
--वो लड़के भी बदनाम हैं साहब जो,
लड़कियों की तरफ देखा तक नहीँ करते ।
बिगड़ी तो लड़कियाँ भी हैं जनाब,
पर दुनियावाले उनपे शक़ नहीँ करते ।।
--अदब से रहोगे तो शराफत होगी,
अकड़ दिखाओगे तो तुम्हारी आफत होगी।
--जरूरी नहीँ की तजुर्बा उम्र के साथ ही आये,
हमने हर दिन वो किया है,
जो लोग साल भर में नहीँ कर पाते ।
--अमीरों की गुलामी करने से अच्छा है,
गरीबों से दोस्ती करना ।
--पैसे मिल भी जाएँ शायद माँगने से,
पर इज़्ज़त सिर्फ कमाने से मिलती है ।
--पलटकर देखने की आदत नहीँ मेरी,
जाने से पहले ज़रा सोच लेना ।
--पीठ पीछे वही लोग बुराई करते है,
जिनकी सामने आने की हिम्मत नहीँ होती ।
--पहले ही बहुत लोग है हमसे जलने वाले,
अब तुम भी शुरू मत हो जाना।
--सिर्फ उन्हीं लोगों ने देखे है मेरे आँसू,
जो मुझे रुलाने तक कि अहमियत रखते हैं ।
--नामुमकीन है मेरा दिल तोड़ना ,
क्यूँकी उसके लिए तुम्हे मेरा दिल जितना पड़ेगा।
--हमारे रुतबे को लोग अक्सर,अकड़ समझ लेते हैं।
--तेरे गाँव मे इतने लोग नहीँ है,
जितने मेरे चाहने वाले हैं ।
--दुनिया वालों को जलाने का सबसे अच्छा तरीका है,
खुद की तरक्की ।
--उन्हें भी दुनिया झंड लगती है,
जिन्होंने दुनिया देखी भी नहीँ ।
-- इतनी तरक्की कर लेंगे हम,
की तुम देखते रह जाओगे ।
आज तुम हमसे मिलना नहीँ चाहते,
और कल मिल नहीँ पाओगे ।।
attitude Shayari for boys
![]() |
attitude-shayari |
--मुझे हराकर वो खुश बहुत ज्यादा था,
उसे पता नहीँ की उससे हारना ही मेरा इरादा था ।
--गलती मेरी हो तो हर सज़ा क़बूल है,
गलती मेरी न हो तो तेरी हर कोशिश फ़िज़ूल है।
--जिसने एक कतरा भी लगाया होगा हमपर,
वक़्त आने पर उसे दरिया लौटा देंगे ।।
-- हर किसी के पास एक बहाना था
हमारा भरोसा तोड़ने के लिए ।
--खुद को बेचकर भी,तुम हमें नहीँ खरीद नहीँ पाओगे।
--कोशिश बहुतों ने की,
पर कोई हमसे नफरत न कर पाया।
...............hope you liked that................
bookmark our site and visit again, for more updated Attitude Shayari in Hindi and other types of Hindi Shayari quotes. Do visit our Instagram page - @shayaron_ki_tapri for more interesting contents.
follow us